बन्दे मातरम Happy Independence Day To All Indian

 बन्देमातरम,                        अगस्त 15 2023




 भारत एक शांति मैत्री का देश है जहाँ हर धर्म का लोग रहतेहैँ. पहले जब हमारा देश अंग्रेज के अधीन मैं था हम भारतियों को कुत्ते जैसा ब्यबहर करते थे बहोत लोग तकलीफ मैं रहते थे. बिभिन्न प्रकार के कर लगाकर हमारे को लूट रहे थे. जब अत्याचार का सीमा पार होगया तब सब भारतीय एकक तन एकक मन होंगे देश के स्वाधीनता केलिए लड़ने लगे इस लड़ाई मैं हमारा बहोत देश भक्त सहीद हुए,

बहोत संग्राम हुआ गोली बरसी पीठ मै चाबुक लगा  और बहोत लोग जेल भी गए. यह स्वाधीनता ढिबस हम सबको एकक करने केलिए  और एककता बजाय रखने केलिए प्रेरणा देती है. हम सब भारत माता की संतान हैँ हमारे बिछमें कोई भी भेद भाब नहीं रहना चाहिए.

हम सब भारतीय लोग एकक साथ बन्दे मातरम बोलेंगे

और हमारा राष्ट्रीय गीत गाएंगे....

और इस्सके साथ हमारे जबान भाई जो हमारे लिए border मैं तैनात हैँ शत्रुओं की गोली खुद के ऊपर लेकर के हमको सुरक्षा प्रदान कर्रेहेहैँ उनको हमारा सतसत नमन और जो सहीद हो गए हैँ उनको हमारा कोटि कोटि प्रणाम और उनके फॅमिली को हमारा सतसत नमन उन्होंने ऐसे तेजस्वी बीर पुत्र को जन्म दिया है और बो मा को भी नमन.

है मेरी भरा मा तेरा हर संतान को खुशी से रख हम तेरे लिए जान देने केलिए तैयार हैँ


Powered by Blogger.